Mukhyamantri Balika Scooty Yojana : बालिकाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई सारी सरकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भी कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। खासतौर पर बालिकाओं के लिए राज्य में लाभकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना है।
जिसकी घोषणा मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट के दौरान की गई थी। इस योजना के माध्यम से पात्रता रखने वाली बालिकाओं को निशुल्क स्कूटी का वितरण किया जाता है। आइये आपको मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के बारे में बताते हैं।
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की शुरुआत 1 मार्च 2003 को की गई थी। योजना की सहायता से कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को निशुल्क स्कूटी का वितरण किया जाता है। जिन बालिकाओं ने अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है, उन्हें ही योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ दिया जाता है।
Mukhyamantri Balika Scooty Yojana का उद्देश्य
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। कई बार बालिकाएं कॉलेज दूर होने या फिर घर वालों की वजह से कक्षा 12वीं पास करने के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देती है। ऐसे में उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। राज्य सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस योजना को प्रारंभ किया गया। स्कूटी प्राप्त कर बालिका आसानी से घर से कॉलेज आना-जाना कर सकती हैं।
Mukhyamantri Balika Scooty Yojana का लाभ
- इस योजना की मदद से बालिकाओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी।
- छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होंगी।
- निशुल्क स्कूटी प्राप्त करने के बाद बालिकाएं सुविधाजनक रूप से घर से कॉलेज आना जाना कर सकती हैं।
- सभी वर्ग की बालिकाओं को मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ दिया जाएगा।
- जो बालिकाएं अपने स्कूल में कक्षा 12वीं में टॉप करती हैं, उन्हें ही योजना के माध्यम से निशुल्क स्कूटी का लाभ दिया जाता है।
सरकार बेटिओं को दे रही आर्थिक सहायता राशि, यहाँ से आवेदन करे
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिए पात्रता
- जो बालिकाएं मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी हैं, उन्हें ही योजना का लाभ दिया जाता है।
- ऐसी छात्राएं जिन्होंने अपने स्कूल में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान हासिल किया है, वही आवेदन करने के पात्र हैं।
- बालिका की उम्र कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने पर ही छात्र को स्कूटी प्रदान की जाती है।
- बालिका के पास सभी जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- किसी भी वर्ग की बालिका योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- बालिका के पास पहले से दो पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
शौचालय बनाने के लिए सरकार दे रही है ₹12000 ऐसे करे आवेदन
Mukhyamantri Balika Scooty Yojana के लिए आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना से जुड़ने के लिए बालिकाओं को किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं करना होगा। सरकार के द्वारा ही स्कूलों से कक्षा 12वीं में प्रथम आने वाली बालिकाओं के डाटा को एकत्रित किया जावेगा। इसके बाद निर्धारित की गई संख्या के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। यदि इस लिस्ट में बालिकाओं का नाम शामिल होता है तो उन्हें निशुल्क स्कूटी वितरण योजना का लाभ दे दिया जाता है।