Pan Card Kaise Banaye 2024 : घर बैठे बनाए अपना पैन कार्ड सिर्फ 5 मिनट में, यहाँ जाने आसान तरीका

Pan Card Kaise Banaye : कई सारे कार्यों के लिए पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं, तब भी इस दस्तावेज की डिमांड बैंक के द्वारा की जाती है। ऐसे में आप सभी के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है। यदि आपने अब तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप नहीं जानते कि पैन कार्ड कैसे बनवाएं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Pan Card Kaise Banaye

Pan Card Kaise Banaye Details

आर्टिकल का नामPan Card Kaise Banaye
जानकारीपैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया
माध्यमऑनलाइन व ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nsdl.co.in/

आगे आपको पैन कार्ड बनवाने संबंधित कई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। कौन से दस्तावेजों के साथ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पैन कार्ड बनवा सकते हैं, इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको पढ़ने के लिए मिलेगी। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपना पैन कार्ड दस्तावेज को बनवा सकते हैं। 

पैन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज 

यदि आप पैन कार्ड बनवाने वाले हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, उसकी सूची नीचे दी गई है।  पहचान पत्र: पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको पहचान पत्र के तौर पर कोई एक सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज देना होगा। आप पहचान पत्र के तौर पर अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड में से कोई एक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

एड्रेस प्रूफ: एड्रेस के प्रमाण के लिए भी आपको एक दस्तावेज देना होगा। इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, मूल निवासी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। जन्मतिथि के लिए: अपनी जन्मतिथि दर्शाने के लिए आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, मैरिज सर्टिफिकेट, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र आदि का उपयोग कर सकते हैं। 

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन शुल्क

जब आप पैन कार्ड बनवाते हैं तो इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होता है। यदि आप भारतीय मूल निवासी हैं तो इसके लिए आपको 107/- रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं यदि आप विदेशी पते के साथ पैन कार्ड बनवाते हैं तो इसके लिए 1017/- रुपए फीस निर्धारित की गई है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की मदद से इस पेमेंट को ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। 

Pan Card Kaise Banaye के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • नया पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • अब आपको होम पेज पर न्यू पैन कार्ड अप्लाई का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको भारतीय नागरिक व विदेशी नागरिक के लिए नया पैन कार्ड का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको भारतीय नागरिक का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आप अपनी कैटेगरी का चुनाव करें। 
  • स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको ध्यानपूर्वक जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • अब आपको कंटिन्यू विद द पैन एप्लीकेशन फॉर्म के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको डिजिटल केवाईसी जमा करनी होगी।
  • अब आपको एक विकल्प दिखेगा, जहां आपसे पूछा जाएगा की आपको फिजिकल पैन कार्ड की जरूरत है या नहीं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म का अगला भाग खुलेगा, जहां पर पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करना होगा। 
  • एप्लीकेशन के आखिरी भाग में आपको मांगे गए दस्तावेज को सबमिट करना होगा।
  • अंत में यदि आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई सुधार करना है तो आप कर सकते हैं।
  • यदि कोई बदलाव नहीं चाहते हैं तो प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर पेमेंट के लिए नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें।

शौचालय बनाने के लिए सरकार दे रही है ₹12000 ऐसे करे आवेदन

Pan Card banane की प्रक्रिया

  • इसके बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके लिए आप कंटिन्यू विद ई केवाईसी पर क्लिक करें।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर दें।
  • कंटिन्यू विद ई-साइन पर क्लिक करें, अब अपने 12 अंकों के आधार नंबर को दर्ज कर दें।
  • एक बार फिर से ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज करें और एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें।

सरकार दे रही किसानो को 3 लाख का लोन, ऐसे करे आवेदन

Pan Card Kaise Banaye के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे 

  • पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
  • इसका प्रिंट लेने के बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर दें।
  • आवेदन पत्र में आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाने होंगे।
  • मुंबई में NSDL के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में फीस का भुगतान करना होगा।
  • मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब आप आवेदन पत्र को एक सफेद लिफाफे में रख दे।

सरकार दे रही है पक्का मकान बनाने के लिए 1.3 लाख रुपए, यहाँ से करे आवेदन

इस पते पर भेज दें अपना आवेदन पत्र

इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट ,
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,
5 वीं  मंजिल, मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341, 
सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी,
दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411016

इस तरह से आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद आपके द्वारा दिए गए पते पर पैन कार्ड को भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment