PM Awas Yojana Gramin List : ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को संचालित किया जाता है। इस योजना की सहायता से गांव में निवास कर रहे गरीब व बेघर परिवारों पक्के आवास की सुविधा प्रदान की जाती है।
आसान सी आवेदन की प्रक्रिया करने के बाद केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची को जारी किया जाता है, जिसमें सभी लाभार्थियों के नाम शामिल होते हैं। जिन परिवारों के मुखिया के नाम लाभार्थी सूची में शामिल है, उन्हें पक्का घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
PM Awas Yojana Gramin List Details
आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया था तो आसान सी प्रक्रिया से आप लाभार्थी सूची को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। आगे आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देखने की संपूर्ण जानकारी दी गई है। इसके लिए आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताते हैं। पहले इस योजना को इंदिरा आवास योजना के नाम से जाना जाता था। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना को शुरू किया गया था। वर्ष 1985 में यह आवास योजना शुरू हुई थी।
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र में इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नाम दिया गया, जिसके तहत सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ही पक्के आवास की सुविधा दी जाती है।
आर्टिकल का नाम | PM Awas Yojana Gramin List |
किसके द्वारा शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
लाभार्थी | ग्रामीण परिवार |
लाभ | पक्के मकान |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची की जानकारी
प्रधानमंत्री आवास योजना को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से के अंतर्गत अर्बन यानी शहरी क्षेत्र में गरीब परिवारों के कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए आर्थिक मदद की जाती है। वहीं योजना के दूसरे हिस्से के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र को पक्के मकान हेतु आर्थिक मदद दी जाती है। जो परिवार इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं, उनके लिए अलग-अलग सूची जारी की जाती है।
किसानो की फसल बर्बाद होने पर सरकार मुआबजा देगी, ऐसे करे आवेदन
अर्बन क्षेत्र के परिवार शहरी लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के परिवार ग्रामीण क्षेत्र प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं। आइए अब आपको बताते हैं कि किस तरह से ग्रामीण क्षेत्र के लोग सूची में अपने नाम को देख सकते हैं।
PM Awas Yojana Gramin List Kaise Dekhein
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में अपना नाम देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आवेदन करने वाले कर चुके व्यक्ति को कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी, इसके बाद ही वह सूची देख सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि किन चरणों का पालन करने के बाद लाभार्थी सूची को देखा जा सकता है।
सरकार महिलाओं को दे रही है फ्री सिलाई मशीन, ऐसे करे आवेदन
PM Awas Yojana Gramin List Online Awedan कैसे करे
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- आपकी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का होम पेज खुल जावेगा।
- यहां पर आपको Awassoft का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू के अंतर्गत रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको सोशल ऑडिट रिपोर्ट (H) सेक्शन के अंतर्गत बेनिफिशियरी डीटेल्स फॉर वेरीफिकेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर MIS रिपोर्ट का एक पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको अपने राज्य, जिले, ब्लॉक व ग्राम का चयन करना होगा।
- कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी सूची खुल जाएगी।
- यहां आप देख सकते हैं कि आपके गांव से किन-किन लोगों को आवास आवंटित किए गए हैं।
PM Awas Yojana Gramin हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देखने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हेल्पलाइन नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार के द्वारा योजना से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके आप अपनी समस्या को हल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण टोल फ्री नंबर 1800-116-446 है।