PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सौर ऊर्जा बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने ख़ास योजना भी शुरू की है। इस योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना है। इस सरकारी योजना का लाभ लेकर आप अपनी छत पर सब्सिडी के साथ सोलर पैनल को लगवा सकते हैं। बेहद ही कम खर्च के साथ सोलर पैनल को आपके घरों पर स्थापित कर दिया जाएगा। आइये आपको इससे जुडी हुई सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताते हैं।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को देश के लोगों को फ्री बिजली देने के लिए शुरू किया है। योजना की सहायता से लाभार्थी को प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जावेगी। अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सब्सिडी देती है।
यह योजना गरीब व माध्यमवर्गीय परिवार के बिलजी बिल के बोझ को कम करेगी। सरकार 75000 करोड रुपए के बड़े बजट के साथ इस योजना को पूरे देश में चला रही है। यह योजना नवीन नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा की तरफ से संचालित की जा रही है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 का उद्देश्य
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य सौर उर्जा को बढ़ावा देना है। साथ ही सरकार सोलर पैनल की सहायता से लोगों को निशुल्क बिजली भी प्रदान करना चाहती है। इसकी सहायता से लोगों के कन्धों से बिजली बिल का बोझ कम होगा। वहीँ देश के हर घर में इस योजना की सहायता से बिजली भी पहुंचेगी।
सरकार दे रही है पक्का मकान बनाने के लिए 1.3 लाख रुपए, यहाँ से करे आवेदन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सब्सिडी की जानकारी
इस योजना की सहायता से आप अपने घर की छत पर एक से लेकर 10 किलोवाट तक के सौलर पैनल का सेटअप करवा सकते हैं। यदि आप एक किलोवाट का कनेक्शन लेते हैं तो इसका खर्च 65 हजार रुपए आएगा। इसमें से 30 हजार केंद्र सरकार और व 15 हजार रुपए राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। लाभार्थी को इस तरह 45 हजार की छूट मिल जावेगी। घर के अलावा छोटे उद्यमी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 का लाभ
- योजना की मदद से 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी।
- घरों की छत पर सोलर पैनल लगाया जायेगा।
- सब्सिडी के साथ लाभार्थी सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
- आपको महीने के बिजली बिल से आज़ादी मिलेगी।
शौचालय बनाने के लिए सरकार दे रही है ₹12000 ऐसे करे आवेदन
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए पात्रता
- पीएम सूर्य घर योजना का लाभ भारत के किसी भी वर्ग, धर्म और समुदाय के लोग ले सकते हैं।
- सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- यदि आपकी सालाना आय 1.5 लाख से कम है तो आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
किसानो की फसल बर्बाद होने पर सरकार मुआबजा देगी, ऐसे करे आवेदन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
जो भी परिवार अपने घर पर योजना की सहायता से सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जाएगा। आइये आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी देते हैं।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 Online Apply कैसे करे
- सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- पोर्टल के होम पेज पर Rooftop Solar लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक कर दें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
- यहाँ पर आपको अपने राज्य व जिले का चयन करना होगा।
- इसके बाद अपने जिले की विद्युत वितरण कंपनी का नाम व अपना उपभोक्ता खाता नंबर दर्ज करें।
- आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज कर दें।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर दें।
- इस प्रक्रिया का पालन कर केंद्र सरकार की इस योजना से जुड़ सकते हैं।