PM Vishwakarma Yojana 2024 : शिल्पकारों को मिलेगा 3 लाख तक का लोन, टूलकिट खरीदने के लिए ₹15000, ऐसे करे आवेदन

PM Vishwakarma Yojana 2024 : केंद्र सरकार के द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजना को चलाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खास शिल्पकारों और पारंपरिक कामगारों हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना को प्रारंभ किया गया। इस योजना की सहायता से पात्रता रखने वाले उम्मीदवार कम ब्याज दर पर ₹300000 तक का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा भी लाभार्थी को अन्य कई सारे लाभ प्रदान किए जाते हैं।

PM Vishwakarma Yojana

केंद्र सरकार योजना के माध्यम से आवेदन करने वाले लाभार्थियों को लोन देने के अलावा उनके कार्य क्षेत्र में प्रशिक्षण भी देती है। यह प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। आइए आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, योग्यता समेत अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना क्या है? 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2023 में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से 17 प्रकार के शिल्पकारों व पारंपरिक कामगारों को बढ़ावा देने के लिए लोन, प्रशिक्षण, व उन्के कार्य क्षेत्र से सम्बंधित टूलकिट दी जाती है। इससे वह अपने रोजगार से अधिक आय कर सकें। केंद्र सरकार योजना की सहायता से लाभार्थी को ₹300000 तक का लोन व 15000 की टूल किट हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। 

आर्टिकल का नामPM Vishwakarma Yojana 2024
किसके द्वारा शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
लाभार्थीशिल्पकार व कारीगर
लोन की राशिअधिकतम 3 लाख
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ 

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की सहायता से शिल्पकारों और पारंपरिक कामगार जैसे कुम्हार, लोहार, दर्जी आदि को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 
  • चयनित आवेदकों को ₹300000 तक का लोन व उनके कार्य से संबंधित टूल किट खरीदने के लिए 15000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। 
  • इसी के साथ सरकार कौशल को बढ़ाने के लिए कार्य से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान करती है, जिससे कि वह अपने कार्य में और भी ज्यादा कुशल बन सके और अपनी आय में वृद्धि कर पाए। 
  • शिल्पाकारों व पारंपरिक कामगारों को 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • प्रशिक्षण के दौरान भी लाभार्थियों को प्रतिदिन के हिसाब से स्टाइपेंड मिलता है। 
  • आर्थिक मदद हासिल कर लाभार्थी अपने कार्य को बढ़ाकर आय में वृद्धि कर सकता है। 

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखे अपना नाम

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की पात्रता 

  • योजना का लाभ सिर्फ शिल्पकारों व कारीगरों को ही दिया जाता है। 
  • परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। 
  • यदि आवेदक या उसके परिवार में कोई आयकर दाता है तो ऐसी स्थिति में भी आप योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं माने जाएंगे।
  • पारंपरिक कार्य करने वाले जैसे लौहार, सुनार, मोची, नाई, धोबी, दर्जी, मूर्तिकार, कारपेंटर, राजमिस्त्री, हथोड़ा और टूलकिट निर्माण, चटाई-झाड़ू बनाने वाले आदि योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। 

किसानो की फसल बर्बाद होने पर सरकार मुआबजा देगी, ऐसे करे आवेदन

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर 

सरकार दे रही किसानो को 3 लाख का लोन, ऐसे करे आवेदन

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में आवेदन की प्रक्रिया 

  • केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। पात्रता रखने वाले उम्मीदवार इस पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। 
  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री पीएम विश्वकर्म योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। 
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको आधार नंबर और आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है कैप्चा कोड को भरें। 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, इसे दर्ज करें। 
  • इसके बाद आपको फिंगरप्रिंट की सहायता से आधार ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना है। 
  • अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे आवेदन पत्र को भर दें। 
  • मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर दें।

Leave a Comment